दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत

रायगढ़। घटना रायगढ़ के खरसिया विधानसभा क्षेत्र के देवरी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार होकर पति-पत्नी किसी काम से निकले हुए थे। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने पति-पत्नी की बाइक को टक्कर मार दी और फिर उन्हें कुचल दिया। हादसे में पति-पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।घटना सुबह की बताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवरी के पास रविवार (बीती कल) को सुबह करीब 10:00 बजे एक तेज रफ्तार डंपर सीजी 04 एम यू 9545 के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक क्रमांक 13 3593 पर सवार मनोज राठिया और उनकी पत्नी भगवती राठिया को अपनी चपेट में ले लिया।

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *