मुख्यमंत्री का ओएसडी बनकर मंत्रालय में करता था आना-जाना, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मंत्रालय की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां सीएम सचिवालय का ओएसडी बनकर सीएसआईडीसी का एक कर्मचारी मंत्रालय आता-जाता रहा और वहां बैठता रहा। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आरोपी फर्जी आई कार्ड के सहारे ओएसडी बनकर मंत्रालय आना-जाना करता था। शक के बाद आई कार्ड की जांच हुई जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार किए गए कर्मचारी का नाम यू. रवि पटनायक है, जो सीएसआईडीसी (छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम) में सहायक प्रबंधक के पद पर पदस्थ है। इस तरह से फर्जी आईडी बनवाकर मुख्यमंत्री सचिवालय तक घुसना मंत्रालय की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

मुख्य सुरक्षा अधिकारी राकेश शर्मा द्वारा दर्ज कराइ गई रिपोर्ट पढ़िए-

मैं महानदी भवन मंत्रालय नवा रायपुर में मुख्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हूं। मंत्रालय और मुख्यमंत्री सचिवालय अटल नगर नवा रायपुर में सुरक्षा डयूटी में तैनात कर्मचारियों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो अपना नाम यू. रवि पटनायक बताता है और मंत्रालय में मुख्यमंत्री सचिवालय में आता-जाता है। अपने आप को मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) के पद मे कार्यरत होना बताता है। सुरक्षा ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों द्वारा परिचय पत्र मांगने पर मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन का परिचय पत्र जिसका क्रमांक 1365 और वैधता दिसंबर 2023 तक थी। परिचय पत्र मुख्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जारी किया हुआ दिखाया। मुख्य सुरक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर को देखने पर हस्ताक्षर कूटरचित होना प्रतीत होता है।

उक्त सूचना के आधार पर मेरे द्वारा मुख्य सुरक्षा अधिकारी के पदीय हैसियत से जारी किए गए परिचय पत्र के सूची का अवलोकन किया गया, जिसमें यू. रवि पटनायक नामक व्यक्ति को विशेष कर्तव्य अधिकारी (मुख्यमंत्री सचिवालय) के पदनाम पर परिचय पत्र जारी नहीं किया जाना पाया गया। उक्त क्रमांक व वैधता का जारी किए गए परिचय पत्र की सूची में कहीं उल्लेख नहीं पाया गया है। यू. रवि पटनायक नामक व्यक्ति द्वारा जानबूझकर विशेष कर्तव्य अधिकारी (मुख्यमंत्री सचिवालय) का परिचय पत्र कूट रचना कर छल करने के प्रयोजन से बनाया है एवं उसका प्रयोग कर रहा है। अत: यू. रवि पटनायक नामक व्यक्ति के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.