75वें स्थापना दिवस पर PM मोदी ने रैली को किया संबोधित, कैडेट को पढ़ाया राष्ट्र सेवा का पाठ, ₹75 का सिक्का जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की वार्षिक रैली को संबोधित किया। बता दें कि एनसीसी इस साल अपनी स्थापना का 75वां वर्ष मना रहा है।

एनसीसी के 75 सफल वर्षों के उपलक्ष्य में 75 रुपये के मूल्य का स्मारक सिक्का जारी किया। रैली का आयोजन दिन और रात के एक हाईब्रिड कार्यक्रम के रूप में किया गया। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम( program? का भी  आयोजन होगा। 19 देशों के 196 अधिकारी, कैडेट  शामिल हुए।

परीक्षा पे चर्चा'( pariksha pe charcha) 

इससे पहले पीएम ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में छात्रों के सवालों के जवाब दिए। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुए इस कार्यक्रम में मोदी ने छात्रों को टिप्स ( tips)भी दिए। मोदी ने इस दौरान छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि समय प्रबंधन केवल परीक्षाओं के लिए ही नहीं, बल्कि आपके दैनिक जीवन में भी महत्वपूर्ण है, बस अपने काम को प्राथमिकता दें। आप घर में अपनी मां को काम करते हुए देखिए, उनका टाइम मैनेजमेंट परफेक्ट होता है।

भारत की युवा पीढ़ी के रूप में देश की अमृत पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं

पीएम मोदी ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स, भारत की युवा पीढ़ी के रूप में देश की अमृत पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं। ये अमृत पीढ़ी आने वाले 25 वर्षों में देश को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी, भारत को आत्मनिर्भर व विकसित बनाएगी। आपने कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया। मैं आपको राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, पुलिस स्मारक, नेताजी सुभाष संग्रहालय और पीएम संग्रहालय जैसी कुछ जगहों पर जाने की सलाह दूंगा।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *