चिकित्सक के साथ मारपीट की घटना निंदनीय, हो कठोर कार्रवाई : डॉ. एस. मधुप

रायपुर। सूरजपुर जिले के जिला चिकित्सालय में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर अनीश सिंह के साथ हुई पारपीट की घटना की चिकित्सा जगत ने निंदा करते हुए दोषियो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की मांग की है। मानवाधिकार आयोग चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और धमतरी के अतिरिक्त सीएमओ डां.एस.मधुप ने पूरी घटना की निंदा करते हुए सरगुजा प्रशासन से पूरे मामले में कोठर कार्यवाई करने की मांग की है।

डॉ. मधुप ने कहा कि चिकित्सक रात-दिन की परवाह किए बगैर मरीजों की सेवा में लगा रहता है और कोई व्यक्ति आकर उसके साथ बेवजह मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करता है जो असहनीय है और ऐसे दोषी लोगों के खिलाफ तत्काल सख्त से सख्त कार्यवाई होनी चाहिए।

गौरतलब हो कि डॉ. अनीश सिंह के साथ शौरभ जिंदिया और नीरज जिंदिया नाम के दो युवको ने ड्यूटी के दौरान मारपीट की थी जिसका पूरा साक्ष्य सीसीटीवी कैमरे मे कैद है। बाद में डॉ.अनीश सिंह की सिकायत पर दोनो आरोपियों के विरुद्ध धारा 294,506,323,186 व 353 एट्रो सिटी एक्ट के तहत मामाला दर्ज कर लिया गया है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *