रायपुर -छत्तीसगढ़ शिवसेना उद्धव बालासाहेब छत्तीसगढ़ के द्वारा प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधिक गतिविधियों एवं घटनाओं को रोकने के लिए शिवसेना जिला ईकाई द्वारा कलेक्टर SP के नाम से ज्ञापन सौंपा उक्त ज्ञापन में प्रदेश एवं रायपुर जिला में बिगड़ती कानून व्यवस्था, रायपुर शहर में निरंतर हो रहे चाकूबाजी ,हत्या, नशाखोरी सुखानशा जैसे अपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही है छोटे छोटे बातो पर चाकू से हमला किया जा रहा है अपराधियों को कानून का खौफ नहीं रहा है लोग अमन चैन से रहने की जगह भयभीत होकर जीवन जीने को मजबुर से कब कहा किसी बात पर या अपराधियो द्वारा चाकू चलाया जा रहा है, ऐसे अपराधिक गतिविधियों को रोकने छत्तीसगढ़ शिवसेना ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा, जिला अध्यक्ष राहुल परिहार, जिला महासचिव परमानंद वर्मा, अक्षत चौबे युवा सेना जिला सचिव, प्रकाश यादव जिला कार्यकारी अध्यक्ष एवं शिवसेना कार्यकर्ता मौजूद थे। 
2025-12-19











