रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छत्तीसगढ़ के रायपुर समेत देश के करीब 30 से अधिक ठिकानों पर दबिश दी है। जिसके बाद से कारोबारियों और निवेशकों में हड़कंप मच गया। यह मामला 2,434 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़ा है, जिसमें CBI में दर्ज निवेशकों से रियल एस्टेट निवेश फंड के जरिए धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये की हेराफेरी मामले से जुड़ा है।
बता दें कि, ईडी की टीम ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, मुंबई, महाराष्ट्र के नासिक और कर्नाटक के बेंगलुरु में दबिश दी है। जबकि, अकेले मुंबई में करीब 20 ठिकानों पर ईडी की टीमें दबिश देकर एक साथ जांच कर रही है।
वहीं रायपुर, नासिक और बेंगलुरु में करीब 10 ठिकानों को खंगाला जा रहा है। इसमें जय कॉर्प लिमिटेड के निदेशक, उद्योगपति आनंद जयकुमार जैन और उनकी सहयोगी कंपनियां और उनके व्यापारिक साझेदार इस रेड के दायरे में हैं।











