जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक युवा इंजीनियर की जिंदगी को हमेशा के लिए खत्म कर दिया. जगदलपुर के बोधघाट थाना क्षेत्र के आड़ावाल बाईपास पर गुरुवार की सुबह करीब दस बजे एक खाली मालवाहक ट्रक की तेज गति ने बाइक पर सवार एक एनएमडीसी कर्मचारी को अपनी चपेट में ले लिया.
हादसा इतना भयानक था कि युवक को मौके पर ही अपनी जान गंवानी पड़ी.
पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम बी. धर्मा राव था, जो मात्र 30 वर्ष के थे. मूल रूप से ओडिशा के निवासी धर्मा राव हाल ही में कुछ महीनों से आड़ावाल इलाके में किराए के घर में रहते हुए एनएमडीसी में इंजीनियर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे.
वह अपनी ड्यूटी समाप्त कर बाइक पर घर लौट रहे थे, जब सामने से आते हुए अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें जोरदार धक्का दे दिया. चश्मदीदों ने बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही से वाहन की रफ्तार बेकाबू हो गई थी, जिसके चलते यह विपत्ति घटी.
घटना की सूचना मिलते ही बोधघाट थाने की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को तुरंत हिरासत में ले लिया. थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, जबकि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.











