छात्र से कुकर्म: पड़ोसी ने 20 रुपये देने के बहाने बुलाया, सुनसान जगह पर ले जाकर वारदात को दिया अंजाम

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नाबालिगों के साथ कुकर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। कुछ दिन पहले जहां 9वीं के छात्र से मंदिर के पुजारी ने कुकर्म किया था, वहीं अब एक 13 साल के छात्र के साथ अप्राकृतिक कृत्य की वारदात सामने आई है। पड़ोस में रहने वाले नाबालिग किशोर ने पीड़ित को 20 रुपए का लालच लेकर सुनसान इलाके में ले गया, जहां उसके साथ कुकर्म किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना जनकगंज थाना क्षेत्र की है। छात्र घर के बाहर खेल रहा था, तभी वहां पड़ोस में रहने वाला आरोपी आया और 20 रुपये देने के बहाने बुलाकर उसे सुनसान इलाके में ले गया, जहां उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। पीड़ित के रोने और विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। मौके पर पीड़ित का भाई पहुंच गया। जिससे आरोपी उसे वहीं छोड़कर भाग गया।

भाई ने उसे घर लेकर आया और परिजनों को पूरी बात बताई, जिसके बाद परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने अप्राकृतिक कृत्य, पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ग्वालियर से एक और छात्र से कुकर्म का मामला सामने आया था, जहां मंदिर के पुजारी ने छात्र के साथ जबरन अप्राकृतिक कृत्य किया था। छात्र विरोध न करे, इसलिए आरोपी ने उसका वीडियो भी बना लिया था।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.