नवरात्र में सुरक्षा को लेकर पुलिस सख्ती बढ़ी

बालोद:  बालोद पुलिस द्वारा दिन व रात्रि में लगातार पैदल गस्त किया जा रहा है, तथा सुरक्षा दृष्टिकोण से चौक-चौराहों में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ.जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) के पर्यवेक्षण में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों के नेतृत्व में चैत्र नवरात्र पर्व को देखते हुये जिला बालोद के थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत चौक-चौराहे, बाजार हाट, मंदिर परिसर में पेट्रोलिंग/गस्त कर आमजनों को सुरक्षा व्यवस्था का एहसास कराया जा रहा है, साथ ही साथ बालोद पुलिस द्वारा दिन व रात्रि में लगातार पैदल गस्त किया जा रहा है। नवरात्र पर्व को लेकर पुलिस की चहलकदमी सडक़ व बाजारों में बढ़ गई है, और बाजार में आने वाले लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है, एवं नवरात्र में असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। किसी भी तरह से विवाद उत्पन्न होने पर पुलिस को सूचना देने बालोद पुलिस की अपील है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *