644 करोड़ की लागत से बनेगा देश का पहला रोप-वे, पीएम मोदी कल करेंगे शिलान्यास; जानें खासियतें

देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप-वे वाराणसी( varanasi)ें  बनेगा। शुक्रवार यानी 24 मार्च को यहां आ रहे PM मोदी इसका शिलान्यास करेंगे वाराणसी के 5 घंटे के दौरे पर पीएम मोदी 18 अरब के 28 प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें सिगरा स्टेडियम, LPG बॉटलिंग प्लांट, भगवानपुर में 55 MLD का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट शामिल है। पीएम मोदी सर्किट हाउस के नए भवन में लंच करेंगे।वाराणसी के डीएम राजलिंगम के मुताबिक नवरात्रि व्रत को देखते हुए पीएम के लंच में फलाहार का इंतजाम है। इसमें कुट्टू की खीर, पंचमेवे का हलवा, मखाने का सत्तू, खिचड़ी, फल, दूध, नींबू शामिल हैं।

रोप-वे में कुल 150 केबल कार या ट्रॉलियां होंगी

पहले चरण में रोप-वे की लंबाई 3.8 किलोमीटर है। रोप-वे में कुल 150 केबल कार या ट्रॉलियां होंगी। सड़क से 164 फीट ऊंचाई पर दौड़ेगी। हर डेढ़ से दो मिनट पर यात्रियों के लिए ट्रॉली उपलब्ध रहेगी। एक केबल कार पर 10 पैसेंजर सवार होंगे। एक दिशा में एक घंटे में 3000 लोग यात्रा कर सकेंगे। यानी 6000 लोग दोनों दिशा से एक घंटे में आ-जा सकेंगे।रोप-वे का संचालन 16 घंटे होगा। भूमि अधिग्रहण, तार और पाइप शिफ्टिंग का काम तेजी से चल रहा है।

रोप-वे से कैंट जंक्शन से गोदौलिया तक जाने में महज 17 मिनट

रोप-वे से कैंट जंक्शन से गोदौलिया तक जाने में महज 17 मिनट लगेंगे। अभी ऑटो रिक्शा या बाइक से जाने में भारी ट्रैफिक होता है। इस कारण करीब 45 मिनट लगते हैं। वाराणसी में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद करीब एक साल में 9 करोड़ भक्त पहुंचे हैं। यह संख्या बढ़ रही है।

300 करोड़ से बनेगा सिगरा स्पोर्ट स्टेडियम
सिगरा में 300 करोड़ रुपए की लागत से वर्ल्ड क्लास इनडोर स्टेडियम बन रहा है। इसमें क्रिकेट ग्राउंड, फुटबाल ग्राउंड, एथलेटिक्स ट्रैक, चार लॉन टेनिस कोर्ट, बास्केटबाल कोर्ट, वॉलीबाल कोर्ट, दो कबड्डी कोर्ट ड्रेसिंग और कैफेटेरिया का निर्माण होगा।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *