दर्दनाक हादसा, विश्वा पूजा के दौरान लगी भीषण आग, 16 लोग झुलसे, अस्पताल में भर्ती

बांका में शाम विश्वा पूजा के दौरान भीषण आग लग गई। इस घटना में 16 लोग झुलस गए हैं।

मामला रजौन थाना क्षेत्र के गोपालपुर का है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस बुलाया गया था, जो कम पड़ी गई। इसके बाद ग्रामीणों ने बाइक से कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।गोरखनाथ मंदिर में विश्वा पर्व को लेकर भरथरी पूजा की जा रही थी। इसमें पूजा में इस्तेमाल होने वाली धूप क मिट्टी के खप्पर की बजाए धूमना में जलाई जा रही थी। इसी दौरान धूमने से आग की चिंगारी निकली और फैलने लगी। इस दौरान पूजा कर रही एक महिला की साड़ी में लग गई।सभी घायलों को गंभीर हालत में भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जो लोग झुलसे हैं उनके नाम

कैलाश तांती, ननकी देवी, रुकमणी देवी, फूलन देवी, उषा देवी, शंकर कुमार, बेचन तांती, रजनी देवी, गौपी तांती, जुली देवी, सजनी देवी, सुनील तांती है। इनके अलावा 4 लोग और हैं जिनकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।ग्रामीणों ने बताया कि इन झुलसे लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए मौके पर एंबुलेंस कम पड़ गई थी। इसके बाद आनन-फानन में बाराहाट, धोरैया, अमरपुर से एंबुलेंस बुलवाई गई।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *