17 लाख लीटर की नई पानी टँकी से पटरी पार में होगा जलसंकट दूर

दुर्ग / पटरीपार क्षेत्र के वार्ड 17 से 22 तक 5 वार्ड की 28 हजार जनता को जल्द मिलेगी। भरपूर पेयजल आपूर्ति शहर के कुछ वार्डो की पानी सप्लाई रोककर शक्ति नगर पानी टँकी को प्रारंभ करने के दिशा में लीकेज वाल्व को सुधारकर नई टँकी की लाइन जोडऩे का कार्य प्रारंभ किया गया।

इसके पूर्व पानी टँकी को पानी भर कर ओवर हेड टँकी की जांच कर ली गई अमृत मिशन के निविदा एजेन्सी द्वारा इस कार्य को किया गया। इंटर कनेक्शन पाइप लाइन के कार्य को देखने पहुँचे विधायक अरुण वोरा ने  स्थल पर अधिकारियों को निर्देशित किया। सभी टँकीयो को पूर्ण भर कर हर घर मे पानी पहुँचे। जनता को पानी के लिए भटकाव न हो शिकायत मिलने पर जल्द निराकरण हो।

इस दौरान जल प्रभारी संजय कोहले, पार्षद देवनारायण चंद्राकर, निर्मला साहू, अमित देवांगन, राजेश शर्मा, हरीश साहू, जल निरीक्षक नारायण ठाकुर उपस्थित थे।

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *