नारायणपुर में 3 खूंखार नक्सली अरेस्ट…IED विस्फोट-मर्डर-आगजनी में थे शामिल

नारायणपुर,  नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का असर दिखा है। जिले के जंगलों से तीन खूंखार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों माओवादी आईईडी विस्फोट, मर्डर, आगजनी और रोड ब्लॉक करने की घटनाओं में शामिल रहे हैं।

डीआरजी और आईटीबीपी की टीम ने की कार्रवाई

एएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि” यह कार्रवाई आईटीबीपी और डीआरजी की टीम ने की है। सुरक्षाबलों की इस टीम ने शनिवार को तुरुषमेटा इलाके से दो संदेहियों को और ओरक्षा नदीपारा इलाके से एक संदेही को पकड़ा। तीनों ने पूछताछ में अपना नाम कट्टा राम उर्फ संदीप कोर्राम, शंकर दर्रो और सीताराम सोरी बताया। गिरफ्त में आए तीनों नक्सलियों ने बताया कि वह तुरुषमेटा के निवासी हैं।”

गिरफ्त में आए नक्सली रह चुके जनमिलिशिया कमांडर

गिरफ्त में आए तीनों नक्सली में से कट्टा उर्फ संदीप जनमिलिशिया कमांडर रह चुका है। जबकि माओवादी शंकर दर्रो एवं सीताराम सोरी जनमिलिशिया सदस्य रह चुके हैं। चार मार्च 2023 और 19 मार्च 2023 को धनोरा और ओरछा के बीच सड़क मार्ग को बाधित करने का काम कट्टा उर्फ संदीप ने किया था। जबकि नक्सली शंकर दर्रो एवं सीताराम सोरी ने 23 सितंबर को छोटेडोगर-मढ़ोनार सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से मारपीट की थी। इसके अलावा मुंशी की हत्या और जेसीबी में आगजनी की घटना को भी इन लोगों ने अंजाम दिया था। बीते सात अप्रैल और 9 अप्रैल को बाहकेर-पेरमापाल इलाके में आईईडी ब्लास्ट की घटनाओं में भी ये तीनों नक्सली शामिल रहे हैं।

एएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि तीनों नक्सलियों (Dreaded Naxalite Arrest) को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने तीनों को न्यायिक रिमाड पर भेजा है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *