12 राशियों का जानें राशिफल : मेष, सिंह, कन्या राशि वालों का बिगड़ सकता है स्वास्थ्य

24 April 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 24 अप्रैल 2023, सोमवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज सुबह 08:25 तक चतुर्थी तिथि फिर पंचमी तिथि रहेगी. आज पूरे दिन मृगशिरा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, शोभन योग, सर्वाअमृत योग, दोपहर 01:13 के बाद लक्ष्मी योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा दोपहर 01:13 के बाद मिथुन राशि में रहेंगे.

आज का शुभ समय दो है. सुबह 10:15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा. वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा.  अन्य राशि वालों के लिए सोमवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे छोटे भाई से मिलेगी खुशखबरी. बिजनेसमैन बिज़नेस में उन सभी क्षेत्रों में विशेष ध्यान रखें जिससे प्रॉफिट का स्तर और ज्यादा बढ़ सकें. वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य से बॉस को एम्प्रेस करने में सफल होंगे. रक्त से संबंधित विकार भी उत्पन्न हो सकता है. सामाजिक स्तर पर अत्यधिक कार्य होने से थकान महसूस करेंगे. फॅमिली में सभी के साथ आपका तालमेल बढ़ीया रहेगा दिन का एन्जॉय करेंगे. लव और लाइफ पार्टनर के साथ संबंधों में सुधार आने से मधुरता आएगी. स्टूडेंट्स को मेहनत के अनुसार रिजल्ट मिलेगा लेकिन आप अपनी उम्मीदों को नहीं छोड़े.

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे फाइनेंस से होगा लाभ. बिज़नेस में प्रोडक्शन और सेल्स टारगेट को पूरा करने के लिए आप नई टीम हायर  कर सकते है. शोभन, सर्वाअमृत, बुधादित्य व लक्ष्मी योग के बनने से वर्कस्पेस पर आप अपने कार्यों से सभी को आश्चर्यचकित कर देंगे. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर दिन बेहतर तरिके से निकलेंगे. शारीरिक परेशानियों से आप दूखी रहेंगे. ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति आपको सचेत रहना होगा. फैमिली में आपको दी गई जिम्मेदारी को आप अच्छी तरह से निभाएंगे. लव और लाइफ पार्टनर बिना कुछ कहे ही आपकी फीलिंग को समझेंगे. स्टूडेंट्स लव के चक्कर में आकर स्टडी से अपना ध्यान भटका सकते है.

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन रहेगा विचलित. बिज़नेस में आप कलीग या पार्टनर के साथ मिलकर आने वाले कल के लिए कोई बड़ी प्लानिंग करेंगे. वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य पर कंसन्ट्रेट आसानी से कर पाएंगे. पर्सनल ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है. वाहन धीरे और संभलकर चलाएं चोट लगने की संभावना है. ग़लतफहमी दूर होने से फैमिली में सभी के चेहरे पर खुशी रहेगी. लव और लाइफ पार्टनर के साथ शॉपिंग की प्लानिंग बन सकती है. स्टूडेंट्स को टीचर से नई टचोलोग्य का ज्ञान प्राप्त होगा.

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेंगे. ऑनलाइन बिज़नेस में अप और डाउन आपकी रातों की निंद चुरा लेगी. वर्कस्पेस पर किसी कार्य को लेकर किया गया आर्गुमेंट आपकी मुश्किलें बढ़ा सकता है. राजनीतिक स्तर पर आपकी पार्टी द्वारा लिए गए निर्णय को लेकर आपको पब्लिक का विरोध झेलना पड़ेगा. स्वास्थ्य में गिरावट की संभावना बन सकती है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ किसी वस्तु को खरीदना चाहेंगे पर किसी कारणवश उसे खरीद नहीं पाएंगे. आपसी वैचारिक मतभेद उत्पन्न उत्पन्न होने से घर-परिवार में कलह की संभावना बन सकती है. स्टूडेंट्स को उनकी मेहनत के अनुसार ही रिजल्ट मिलेगा.

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में होगी वृद्धि. शोभन, सर्वाअमृत, बुधादित्य और लक्ष्मी योग के बनने से होटल और मोटेल बिज़नेस में फॉरेन के साथ-साथ अन्य राज्यों के पर्यटक आदि ठहरने से बिज़नेस चरम सीमा पर रहेगा. वर्कप्लेस पर आपकी मुस्कान और मदद हर समय टीम और सहकर्मी के लिए तैयार रहने से सभी आपका आदर करेंगे. सोशल लेवल पर जोखिम भरे कार्यों को करने से आप परेशानी में फंस सकते है. मुंह में छाले की समस्यां से कुछ राहत महसुस होगी. दिन फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने की जरूरत है. लव और लाइफ पार्टनर का आपको हर कार्य में पूर्ण सहयोग मिलेगा. स्टूडेंट्स स्मार्ट वर्क से स्टडी में आ रही प्रॉब्लम को दूर करेंगे.

कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे राजनीति में हो सकती है उथल-पुथल. शेयर मार्किट अप-डाउन होने से गोल्ड और सिल्वर के भाव अचानक से बढ़ जाने से बिज़नेस में अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त करेंगे. शोभन, सर्वाअमृत, बुधादित्य और लक्ष्मी योग के बनने से ऑफिस में बेस्ट एम्प्लोयी का प्राइज इस बार भी आप ही प्राप्त करेंगे. सामाजिक स्तर पर पर्याप्त संसाधन और धन होने पर ही नए काम में हाथ डाले. ऑय फ्लू की शिकायत हो सकती है. स्टूडेंट्स हार्ड वर्क से सफलता का स्वाद चखेंगे. फैमिली में किसी से दिल खुश करने वाला संदेश मिल सकता है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ आप हसीन पल गुजारेंगे.

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य. लक्ष्मी, बुधादित्य, शोभन और सर्वाअमृत योग के बनने से हेंडीक्राफ्ट और इम्पोर्ट एक्सपोर्ट बिज़नेस में प्रॉफिट आपके हाथ लगेगा. वर्कस्पेस पर आपका स्मार्ट वर्क आपकी सैलरी इनक्रीस करवा सकता है. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके द्वारा किए गए कार्य को कोई सोशल मीडिया पर डालेगा जिससे सब जगह पर आपकी ही चर्चा होगी. सीने में दर्द की समस्या से आपकों कुछ आराम मिलेगा. फैमिली के सपोर्ट से आपके कार्य समय पर कम्पलीट होंगे. लव और लाइफ पार्टनर आपके लिए हर मोड़ पर मजबूती से खड़े मिलेंगे. स्टूडेंट्स अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेंगे. पार्टनरशिप बिज़नेस में अकाउंट रिलेटेड कुछ गड़बड़िया सामने आ सकती है. कार्यस्थल पर बेकार की बहस से दूरियां बनाए रखें अन्यथा लेने के देन पड़ सकते है. राजनीतिक स्तर पर हाथ लगे हुए अवसर का प्रॉपर तरीके से फायदा नहीं उठा पाएंगे. अनावश्यक ही स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है एवं अकारण किसी तरह की नई बीमारी की चपेट में आ सकते है. फैमिली में शांति का माहौल रहेगा. फुल एन्जॉय करेंगे. लव और लाइफ पार्टनर के साथ बातचीत के दौरान पेशेंस रखें. स्टूडेंट्स अपने गोल पर ध्यान केंद्रित करें और उसे पाने के लिए स्टडी में जी जान से लग जाए.

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से सम्बधो में मजबुती आऐगी. मार्किट में किसी से हो रहे खराब व्यवहार को आप अपनी चातुर्यता और स्मार्ट थिंकिंग से जल्द ही सुलझा लेंगे जिससे बिज़नेस में मुनाफा होगा. ऑफिस में आपके कार्य से आपकी पहचान बनेगी. सोशल लेवल पर आपका कोई काम नहीं रुकेगा. हार्ड वर्क से स्टूडेंट्स एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे. फैमिली मे धार्मिक कार्यक्रम की प्लानिंग बन सकती है. लव और लाइफ पार्टनर के लिए कोई कॉस्टली गिफ्ट परचेस कर सकते है. बात करें सेहत की तो शुगर लेवल हाई या लो हो सकता है.

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा. लक्ष्मी, बुधादित्य, शोभन और सर्वाअमृत योग के बनने से नए और पुराने बिज़नेस को पैरेलल चलाते हुए उससे अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त करेंगे. वर्कप्लेस पर आपकी एबिलिटी को देखते हुए आपको नई जिम्मेदारी दी जा सकती है. सेहत को लेकर दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम वाला रहेगा. प्रोफेशनल और पर्सनल ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है. फैमिली में सभी के साथ बैठकर बड़ों से आपको बोहत कुछ सिखने को मिलेगा जो आपके लिए फ्यूचर में काम आएगा. लव और लाइफ पार्टनर के साथ हो रही मनमुटाव की स्थितियां दूर होगी. स्टूडेंट्स करियर को लेकर सतर्क हो जाएं. अपने लक्ष्य को पाने में लग जाएं.

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ. लक्ष्मी, बुधादित्य, शोभन और सर्वाअमृत योग के बनने से फॉरेन क्लाइंट से बिज़नेस में आपको प्रॉफिट हाथ लग सकता है, आपको कोई नया आर्डर उनकी पहचान से मिल सकता है. कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिलने से वर्क लोड ज्यादा होगा जिसका असर आपकी सेहत पर देखने को मिलेगा. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर कुछ मुश्किलों से दो-चार हाथ करना पड़ेगा. कॉमन कोल्ड से आप परेशान रहेंगे. उसे हल्के मे न लें. फैमिली के साथ किसी घरेलू कार्यक्रम को लेकर किसी रिलेटिव के यहां जाने की प्लानिंग बन सकती है. लव और शादी-शुदा ज़िंदगी में मधुरता आएगी. स्टूडेंट्स अपने प्रोजेक्ट को कम्पलीट करने में लगे रहेंगे.

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे. डेली नीड्स, फ़ूड चैन, होटल, मोटेल और रेस्टोरेंट बिज़नेस में कुछ प्रॉब्लम का सामना करना पड़ेगा. ऑफिस में सहकर्मी से किसी बात को लेकर बहस ज्यादा हो सकती है, जीतना हो सके बहस को स्टार्ट होने से पहले ही खत्म करने का प्रयास करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. चुनावी महौल को देखते हुए पॉलिटिशियन टिकट के दावेदारी नहीं कर पाएंगे तो कई को पार्टी के द्वारा टिकट नहीं दिया जाएगा. स्टूडेंट्स को हार्ड वर्क से ही सफलता हाथ लगेगी. ऑफिशियली और पर्सनल ट्रेवलिंग कैंसिल हो सकती है. स्वास्थ्य को लेकर चिंताजनक स्थिति बन सकती है. रिलेटिव की कोई बात फैमिली में झगड़ा करवा सकती है. लव और शादी-शुदा ज़िंदगी में आपस में ट्रस्ट की कमी हो सकती है.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.