पीएम आवास योजना के 415 हितग्राहियों को अनुज्ञा प्रमाण पत्र..

Pm Awas Yojana : छत्तीसगढ़ में पीएम आवास का कार्य निरंतर ही जारी है। हितग्राहियों को ध्यान में रखते हुए आवेदन भरवाए और सूची में नाम आने पर प्रमाण पत्र भी बांटे जा रहे है। इसी बीच नगर पालिका परिषद बेमेतरा में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 415 हितग्राहियों को अनुज्ञा प्रमाण पत्र बाटा गया। मुख्य अतिथियो का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। आपको बता दें कि नगर पालिका में विधायक आशीष छाबड़ा साथ ही

नगर पालिका अध्यक्ष मंगत शकुंतला साहू व वार्ड के पार्षद गण सहित नगर पालिका के मुख्य अधिकारी सीएमओ भूपेंद्र उपाध्याय व नगर पालिका के पार्षदों के द्वारा शहर के 415 हितग्राहियों को आज प्रधानमंत्री आवास योजना के अनुज्ञा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में केंद्रांश और राज्यांश की मदद से प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2015-16 से अब तक 1.40 लाख मकानों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है, वहीं 85 हजार मकानों की और सौगात मिलने वाली है। वर्तमान में राज्य शहरी विकास अभिकरण (सूडा ) द्वारा राज्य के 33 जिलों के सभी 170 नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) सबके लिए आवास मिशन का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

अधिकारियों के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतर्गत राज्य सरकार के राज्यांश से कई मकानों का निर्माण प्रगतिशील है। ऐसे में आंकड़े और बढ़ेंगे। सूडा के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) सबके लिए आवास मिशन के क्रियान्वयन में लगभग 4200 करोड़ रुपये का व्यय किया जा चुका है, जिसमें 2769 करोड़ केंद्रांश और 2388 करोड रुपये राज्यांश की राशि शामिल हैं।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *