जनता से रूबरू: मुख्यमंत्री बघेल का आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम, रीपा का अवलोकन साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

रायपुर।मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल( chief minister bhupesh baghel) 22 मई को कोरबा( korba) जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर पुलिस लाईन हेलीपेड से पूर्वान्ह 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.55 बजे रामपुर ( rampur) विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिर्रा पहुंचेंगे।मुख्यमंत्री वहां पूर्वान्ह 12 बजे रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) का अवलोकन करेंगे। वे दोपहर 12.30 बजे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे और इसके बाद ग्राम चिर्रा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम प्रारंभ होगा।

चिर्रा से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.50 बजे ग्राम कुदमुरा पहुंचेंगे

मुख्यमंत्री  बघेल( CM baghel) अपरान्ह 2.35 बजे ग्राम चिर्रा से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.50 बजे ग्राम कुदमुरा पहुंचेंगे और वहां ठाकुर देव स्थल जाकर पूजा-अर्चना करेंगे। मुख्यमंत्री ग्राम कुदमुरा में दोपहर 3.15 बजे से विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भेंट-मुलाकात करने के बाद शाम 5.25 बजे रायपुर ( raipur)लौट आएंगे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.