जम्मू-कश्मीर ने किया श्रृंगार, G20 के लिए हुआ तैयार,चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात

कश्मीर( kashmir) के श्रीनगर में आज से -20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग शुरू हो रही है।टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की यह मीटिंग 22 से 24 मई के बीच होगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर के युवाओं को पूरा भरोसा है कि इस मीटिंग के बाद कश्मीर में फॉरेन टूरिस्ट की तादाद काफी तेजी से बढ़ेगी।पाकिस्तान और चीन को कश्मीर में इस मीटिंग से काफी दिक्कतें थीं।

जम्मू-कश्मीर( jammu kashmir) की हैंडलूम इंडस्ट्री, पश्मीना शॉल और ड्राय फ्रूट बिजनेस को नया आयाम

जम्मू-कश्मीर की हैंडलूम इंडस्ट्री, पश्मीना शॉल और ड्राय फ्रूट बिजनेस को नया आयाम मिलेगा। इससे भी बढ़कर टूरिज्म सेक्टर है। यही वजह है कि केंद्र सरकार और लोकल एडमिनिस्ट्रेशन ने दिन-रात एक करके इस मीटिंग को कामयाब बनाने के लिए कमर कसकर काम किया।यहां आने वाले मेहमानों को ये भी दिखाया जाएगा कि घाटी में अमन बहाली हो चुकी है और अब यह दुनिया के हर हिस्से से आने वाले टूरिस्ट के लिए पूरी तरह महफूज है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.