बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, रायपुर में आज आज जाब फेयर, कुल 77 पदों पर होगी भर्ती

रायपुर के स्थानीय बेराेजगार युवाओ को रोजगार ( job)दिलाने के लिए जाब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में शामिल होकर आप अपने लिए एक अच्‍छी नौकरी हासिल कर सकते हैं।

इसका आयोजन आज जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक आयोजित किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया( selection process) 

जाब फेयर में आवेदन के लिए आवेदकों को 22 मई को रायपुर में जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर आना होगा। इस जाब फेयर के आयोजन की शुरुआत 11 बजे से शुरू होकर दोपहर दो बजे तक चलेगी। इस बीच जितने भी आवेदक आएंगे। उनकी इंटरव्यू के लिए सीधी भर्ती की जाएगी।

रायपुर( raipur) द्वारा कुल 77 पदों पर योग्‍य आवेदकों की भर्ती

जिला रोजगार विभाग रायपुर के उप संचालक एओ लारी ने बताया कि जाब फेयर के माध्यम से विनय टेकरजु प्राइवेट लिमिटेड एवं अपीयर टेक्स एंड रजिस्ट्रेशन, रायपुर द्वारा कुल 77 पदों पर योग्‍य आवेदकों की भर्ती की जाएगी।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.