2 दिन पटरी पर नहीं दौड़ेगी 3 ट्रेनें, रद्द की गई

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल ने कटनी लाइन में चलने वाली तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया है. 4 और 11 जून को इन ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है वह गरीबों की ट्रेन कही जाती है. इसमें छोटे छोटे स्टेशनों के मुसाफिर यात्रा कर अपने रोजगार के साथ ही अन्य जरूरी काम करते हैं. 4 और 11 जून को शहडोल बधवाबारा, लोरहा चंदिया रोड स्टेशन के बीच समपार फाटक को बंद कर उसके स्थान पर कट, कवर मेथड से अंडर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है. इसके चलते यात्रियों को ये असुविधा उठानी पड़ेगी. इससे पहले बीते रविवार को कटनी बिलासपुर रोड पर चलने वाली इस लाइन की लाइफ लाइन कहे जाने वाली मेमू ट्रेन को रद्द कर दिया गया था. 4 और 11 जून को 08747/08748 बिलासपुर कटनी बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. 4 जून को 08740 /08739 बिलासपुर शहडोल बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. 4 और 11 जून को 06618 /06617 चिरमिरी कटनी चिरमिरी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *