मुख्यमंत्री बघेल का बस्तर दौरा निरस्त, अब वर्चुअली सुकमा और जगदलपुर के कार्यक्रम में जुड़ेंगे सीएम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून के आगमन के साथ ही बस्तर और अन्य स्थानों में तेज बारिश हो रही है। जिस कारण हवाई यात्रा और हेलीकॉप्टर यात्रा में बाधा होने से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सुकमा जगदलपुर का दौरा निरस्त हो गया है।

रविवार को सीएम बघेल को सुकमा और जगदलपुर जाना था। लेकिन बारिश और खराब मौसम की वजह से मुख्‍यमंत्री का बस्तर दौरा रद्द हुआ है। सीएम बघेल अब वर्चुअली सुकमा और जगदलपुर के कार्यक्रम में जुड़ेंगे। बतादें कि राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्‍तीसगढ़ बारिश का दौर जारी है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 जून को जिला मुख्यालय सुकमा तथा रामाराम और बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में अब वर्चुअली शामिल होंगे

छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून का प्रवेश

बतादें कि प्रदेश भर में शनिवार को दक्षिण पश्चिम मानसून का प्रवेश हो गया है और मानसून प्रवेश होते ही गर्मी से बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में अब प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा होगी

भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी

मौसम विभाग का कहना है कि जून का आखिरी सप्ताह लोगों के लिए राहत भरा रहने वाला है और बादल व बारिश की वजह से वातावरण में भी ठंडकता आएगी। इसके साथ ही प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.