अंबिकापुर। जिले के सैनिक स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की मौत का मामला सामने आया है। छात्र की तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उसकी मौत हो गई। स्कूल प्रबंधन ने मामले में जानकारी पुलिस और परिजनों को दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बिलासपुर के रहने वाले ऋषभ डहरिया (12) का एडमिशन कुछ दिनों पहले ही अंबिकापुर के सैनिक स्कूल में कक्षा छठवीं में हुआ था। ऋषभ की तबियत बुधवार सुबह बिगड़ने लगी जिसके बाद उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल अंबिकापुर पहुंचने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सैनिक स्कूल प्रबंधन ने इसकी जानकरी छात्र के परिजनों और पुलिस को दी। फॉरेंसिक टीम को भी मामले की जानकारी दी गई है। स्टूडेंट का पोस्टमार्टम भी कराया जा रहा है। जिसके बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।