बीजापुर : पंचायतों में मनाया गया रोजगार दिवस

बीजापुर 08 अगस्त 2023- महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत जाबकार्डधारी परिवारों को वर्ष भर में 100 दिवस रोजगार उपलब्ध कराये जाने के प्रावधान है । जाबकार्ड धारी मजदूरों को प्रत्येक दिवस उनके कार्य के बदले 221 रुपए की मजदूरी प्रदान की जाती है। भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में आधार आधारित भुगतान प्रणाली लागू है। जिससे मनरेगा के मजदूरी की राशि भारत सरकार से सीधे मजदूरों के लिंक खाते में प्राप्त होगी। मजदूरों को मजदूरी भुगतान के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा, मजदूर देश के किसी भी कोने में जाकर ग्राहक सेवा केंद्र, बैंक में जाकर तत्काल अपने मजदूरी की राशि निकाल सकेंगे।
उक्त जानकारी ग्राम पंचायतों में श्रमिकों को देते हुए बैकिंग सेवाओं में आने वाली कठिनाइयों के बारे में जागरूक लाने रोजगार दिवस में अवगत कराया गया। सहायक परिजोजना अधिकारी नारायण बंजारा ने बताया कि प्रत्येक माह 7 तारीख को पंचायतों में रोजगार दिवस के आयोजन करने के निर्देश हैं, जिसमें योजनान्तर्गत नवीन प्रावधानों के अलावा जाबकार्ड धारी श्रमिकों की आने वाली समस्याओं का समाधान किया जाता है, वर्तमान में मनरेगा मजदूर दर 221 रुपए है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.