जनता की आवाज बन कर सड़क पर उतरी शिवसेना

कोरबा -बाल्को प्रबंधन द्वारा उद्योगों के लिए मंगाए जा रहे हो कोयले एवं उनके राख डैम से निकलने वाली राख की भारी वाहनों के कारण आए दिन बाल्को कोरबा मुख्य मार्ग पर ट्रकों का लंबा जाम लगा रहता है आज वही स्थिति निर्मित होने के पश्चात शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा बाल्को संयंत्र के लिए जाने वाली गाड़ियों को व्यवस्थित करने का प्रयास शुरू किया गया गाड़ियों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि संयंत्र परिसर के मुख्य द्वार से लेकर बालकों रिसदी रोड एवं परसाभाटा चौक से लेकर हनुमान चौक परसभाटा गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। सर्वप्रथम प्राथमिकता के आधार पर

एंबुलेंस एवं स्कूली बच्चों को बाहर निकालने का प्रयास किया गया, कुछ बसों में स्कूली बच्चे भूख और प्यास से परेशान थे जिन्हें शिव सैनिकों द्वारा पानी बिस्कुट एवं चिप्स के पैकेट देकर उनकी प्यास बुझाई गई। जब शिव सैनिक सड़क जाम होने के समस्याओं पर प्रबंधन से चर्चा करने के पश्चात ही जाम में फंसी गाड़ियों को हटाने की बात कहे तो बाल्को थाने की थानेदार द्वारा यह कहकर वहां से शिव सैनिकों को थाने बुलाया गया कि आप लोगों से चर्चा उपरांत निर्णय लिया जाएगा। आगे देखना होगा की थानेदार महोदया जी कब समाधान का रास्ता निकालती हैं।किंतु यदि समस्याओं का समाधान हेतु जल्द चर्चा नहीं की गई तो सीधे पुलिस अधीक्षक महोदय के हस्तक्षेप के पश्चात की मांग को लेकर आंदोलन किया जाएगा।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.