राधा रानी जन्मोत्सव के दौरान उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश। मथुरा में राधाष्टमी समारोह के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मथुरा के बरसाना में राधा रानी जन्म उत्सव मनाया जा रहा था। इस उत्सव में शामिल होने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए। इस दौरान भीड़ के कारण दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। दोनों की मौत अलग-अलग जगह पर हुई है। शुरुआती तौर पर यह भी बताया जा रहा है कि एक श्रद्धालु का शुगर लेवल कम हो गया था।

अधिकारियों का कहना है कि मंदिर परिसर में कोई घटना नहीं हुई है। एक बरसाना के लोकल रहने वाले हैं, जिनकी मौत हुई है। वहीं दूसरी महिला श्रद्धालु मंदिर परिसर से नीचे थी, जिनकी मौत हुई है। जिलाधिकारी ने कहा कि एक 60 साल की महिला डायबिटिज से परेशान थीं। उनका शुगर लेवल 500 से ऊपर चला गया था। वहीं एक बुजुर्ग 75 साल के थे, जिन्हें हार्ट अटैक आ गया। अफवाहों पर ध्यान न दें। सारी व्यव्स्था सुचारू रूप से चल रही है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.