रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के कुछ ही महीने शेष रह गए हैं। वहीं चुनाव के सिलसिले में दिग्गज नेताओं का लगातार प्रदेश दौरा जारी है। इसी कड़ी में आज बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का भी छत्तीसगढ़ दौरा है। बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने लोकसभा सांसद व भोजपुरी एक्टर-सिंगर मनोज तिवारी राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। बता दें कि 7.30 बजे रायपुर के एयरपोर्ट आएंगे फिर बिलासपुर जिले में निकल रही बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शिरकत करेंगे।
बता दें कि परिवर्तन यात्रा का 100 से ज्यादा जगहों पर स्वागत करने की तैयारी की गई है। मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ केंद्रीय मंत्री भागवत कराड रायपुर में यात्रा की अगुवाई करेंगे। बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा से शुरू हुई परिवर्तन यात्रा राजधानी पहुंचने वाली है।