दशगात्र कार्यक्रम में गए दो लोगों की मौत, परिवार में पसरा मातम, जानें कैसे हुई ये बड़ी घटना …

भाटापारा। दशगात्र कार्यक्रम में गए दो लोगों पर आकाशीय बिजली मौत बनकर गिर गई है। इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है। यहां कुछ लोग दशगात्र में शामिल होने गए हुए थे लेकिन तभी बारिश की बूंदाबांदी के बीच दो लोगों पर बिजली गिर गई जिससे उनकी मौत हो गई। पूरी घटना भाटापारा के सुहेला थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक चुचरुंगपुर में एक दशगात्र कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में काफी रिश्तेदार और ग्रामीण जमा हुए थे। इसी दौरान कार्यक्रम में आकाशीय बिजली गिर गयी। जानकारी के मुताबिक गांव के ही आम पेड़ के नीचे कई लोग बैठे थे। उसी दौरान अचानक से मौसम बदल गया और फिर उसकी चपेट में ग्रामीण व रिश्तेदार आ गये।

इस घटना से मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पलारी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। मृतक व घायल ग्राम सकलोर के रहने वाले हैं। सूचना पर पहुंची सुहेला थाना पुलिस जांच में जुटी है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.