जांजगीर-चांपा । जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के खोखरा के मुनुन्द रोड पर स्थित फॉर्म हाउस में एक मजदूर की रहस्यमयी परिस्थितियों में फांसी लटकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जांजगीर की पुलिस अब इस उधेड़बुन में लगी है कि ये हत्या है या फिर आत्महत्या ? सूचना पाकर मौके पर पहुुंची पुलिस ने मृतक करन धीवर के शव का पंचनामा तैयार करवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की तहकीकात जारी है।
क्या है पूरा मामला
सिटी कोतवाली थाने की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुनुन्द रोड की राइस मिल के पास धीरज थवाईत का फार्म हाउस है। जहां रविवार को मजदूर करन धीवर काम करने गया था। कुछ ही देर बाद जब अन्य मजदूर फार्म हाउस पहुंचे, तो देखा कि करन धीवर की देह रहस्यमयी स्थिति में फांसी पर लटक रही थी। उसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर पुलिस पहुंची। इस मामले में पुलिस परिजन का बयान ले रही है और सभी बिंदुओ पर जांच कर रही है। पुलिस अभी इसी उधेड़बुन में उलझी है कि आखिर ये हत्या है या आत्महत्या ? फिलहाल मामले की तहकीकात जारी है।