रायपुर। राजीव भवन से बड़ी खबर आ रही है। अभी-अभी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक खत्म हो गई। इसमें राज्य की सभी 90 सीटों के प्रत्याशियों को लेकर मंथन किया गया। अंदर की खबर ये है कि स्क्रीनिंग कमेटी में अधिकांश नामों पर सहमति भी बनी हैं, बस पेंच ये फंसा है कि इस पर अब केंद्रीय चुनाव समिति अपनी मुहर लगाएगी। उसके बाद ही यह लिस्ट जारी होगी। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने बताया कि सभी 90 सीटों पर चर्चा हुई है। अब इस पर केंद्रीय चुनाव समिति फैसला लेगी। अगली हुई बैठक शुरू ।
माकन रवाना हुए दिल्ली
ताजा अपडेट ये है कि बैठक के तत्काल बाद ही स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन नई दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। वे माना विमान तल से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। तो वहीं कांग्रेस के जानकारों का मानना है कि सीईसी के अप्रूवल मिलने के बाद ही उम्मीदवारों के नाम जारी किए जाएंगे।