शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे बलौदा बाजार जिला इकाई ने धरना प्रदर्शन एवं विशाल रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट का घेराव

बलौदा बजार– शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे बलौदा बाजार जिलाध्यक्ष मनहरण साहू ने बताया की क्षेत्र के सड़कों का हाल बेहाल एवं आम जनता को निम्न प्रकार के सुविधा जैसे चलने के लिए सड़क पीने के लिए पानी घर सुविधा के लिए बिजली बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन एवं कई प्रकार की समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं जिस समस्याओं के लिए लगातार शिवसेना के द्वारा शासन प्रशासन को ज्ञापन दिया गया परंतु शासन प्रशासन का किसी भी समस्या पर ध्यान नहीं है एवं आल्हा अधिकारियों के द्वारा समस्याओं का अनदेखा किया जा रहा है लाखों लोगों के चलने वाला सड़क अधिकारियों को नहीं देख पा रहा है क्यों क्योंकि सब भ्रष्टाचार के हत्या चढ़ना चालू हो गया है वही उपस्थित महिला सेवा के प्रदेश अध्यक्ष ज्योति द्विवेदी ने कहा की सरकार के द्वारा जगह-जगह प्रचार के माध्यम से रैली निकाल कर नवयुवकों को दारू का सेवन कर कर घर भेज रहे हैं जिस कारण सड़क में आते जाते स्कूली बच्चों एवं महिलाओं को समस्या का सामना करना पड़ता है एवं छोटी-छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार का केस चरम सीमा पर बढ़ती जा रही है जिस पर रोक लगाने कहा गया उपस्थित महिला सेना जिला अध्यक्ष गंगोत्री साहू किसान सेना जिला अध्यक्ष बद्री प्रसाद वर्मा रायपुर महिला सेना जिला सचिव रुखसार खान इन सभी ने आल्हा अधिकारियों को निशाना साधते हुए आंख में बंधे पट्टी निकाल कर आम जनता को जो सुविधा मिलना चाहिए वह सुविधा के लिए निरीक्षण कर तत्काल सुविधा दिलाने बड़ौदा बाजार के दशहरा मैदान में इकदिवासी धरना प्रदर्शन करने के बाद दशहरा मैदान से बस स्टैंड के रास्ते गार्डन चौक होते कलेक्टर ऑफिस पहुंचे जहां पुलिस के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर का दरवाजा में ताला लॉक कर दरवाजे के सामने बैरिकेड लगाकर रास्ता रोका गया तत्पश्चात कलेक्टर के आदेश से प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर परिसर के दरवाजे में ही ज्ञापन लिया वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से बलोदा बाजार जिला अध्यक्ष मनहरण साहू प्रदेश अध्यक्ष महिला सेना ज्योति द्विवेदी बलौदा बाजार महिला सेना जिला अध्यक्ष गंगोत्री साहू किसान सेना जिला अध्यक्ष बद्री प्रसाद वर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य टीनू साहू कोमल साहू जागेश्वरी साहू बलोदा बाजार विधानसभा प्रभारी संतोष कुमार यदू जिला उपाध्यक्ष महिला सेना लोकेश्वरी चौहान जिला सचिव द्रोपती मानिकपुरी रवि यादव इतवारी साहू रूपेश साहू नरेंद्र मंडावी दाऊ सावरा गोवर्धन यादव सुशीला ध्रुव उन्नी पटेल सुनैना चौहान उर्मिला सेन सरस्वती कोटर सुखवती साहू आदि लोग उपस्थित रहे

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.