मायावती संभालेंगी चुनाव प्रचार की कमान, बसपा ने जारी की 40 सदस्यीय स्टार प्रचारकों की लिस्ट, देखें किस-किस नेता को मिली जगह…

रायपुर / बहुजन समाजवादी पार्टी इस बार पूरे दमखम के साथ अकेले दम पर चुनाव लड़ रही है। पिछली बार जोगी कांग्रेस के साथ समझौते के बाद पार्टी ने बहुत चमत्कारिक प्रदर्शन नहीं किया था। लिहाजा इस चुनाव में किसी भी गठबंधन के बिना ही वो मैदान में है। कहा जा रहा है कि बिलासपुर और सरगुजा संभाग की कई सीटों पर बसपा भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों का समीकरण बिगाड़ने की तैयारी में है। खासकर मैदानी क्षेत्रों में बसपा के प्रभाव वाली कई सीटें हैं, जहां लगातार बहुजन समाज पार्टी की सक्रियता दिख रही है।

40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मायावती समेत कई सांसद व विधायक के नाम हैं। आनंद कुमार, रामजी गौतम, दाऊ राम रत्नाकर, हेमंत पोयाम के नाम भी शामिल है। आपको बता दें कि अब तक बसपा ने 49 सीटो पर प्रत्याशियों के नाम जारी किए है।

No Image

No Image

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *