बहुत जल्द 7 फेरे लेने वाली है सारा अली खान?……जानें कौन होगा दूल्हा

Sara Ali Khan wedding : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों  इंटरनेट पर खूब सुर्खियों बटोर रही है। दरअसल, खबर है कि सारा अली खान जल्द ही शादी कर सकती है।

दरअसल, करण जौहर ने सारा अली खान की फिल्म के नए मोशन पोस्टर जारी किया है। जिसमें करण ने कहा कि उनका अगला मिशन सारा अली खान के लिए लड़का खोजना और शादी करवाना है। फिर उन्होंने सारा अली खान की तरफ देखकर कहा- हैं ना सारा?

करण जौहर लव और मैरिज के मुद्दे पर बात कर रहे थे जब उन्होंने कहा, “मैं वो पंजाबी आंटी हूं जो चाहती है कि सबकी शादी हो जाए, और सारा अली खान मेरा अगला मिशन हैं।”

सारा अली खान कॉफी विद करण के पिछले सीजन में भी काउच पर आईं थीं। इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनको भी रणबीर और आलिया की तरह ही इंटीमेट तरीके से शादी करनी है। सारा की लव लाइफ की बात करें तो उनका कार्तिक आर्यन के साथ रिलेशनशिप था। लेकिन यह ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाया। अब एक्ट्रेस को सपनों के शहजादे का इंतजार है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.