मुंगेली-शिवसेना छत्तीसगढ़ उद्धव बालासाहेब ठाकरे प्रदेश प्रमुख माननीय डॉ. आनंद सिंह मल्होत्रा एवं किसान शिव सेना प्रदेश प्रमुख माननीय ठाकुर हरिकपूर जी के आदेशानुसार जिलाध्यक्ष संतोष साहू जी के नेतृत्व में पूर्व से ही आंदोलन रत सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कराने हेतु SDM मुंगेली के नाम सौपा गया ज्ञापन. ज्ञात हो की दशरँगपुर से डोमनपुर, ढोठमा पहुंच मार्ग पूर्ण रूप से टूट चूका है जिसे नया सड़क बनवाने हेतु शिव सेना UBT के द्वारा पिछले कई महीनों से ज्ञापन दिया जाता रहा है एवं मुख्य मार्ग दशरँगपुर में चक्का जाम भी किया गया था किन्तु प्रशासन के द्वारा आजतक कोई भी कार्यवाही नहीं किया गया है. जिसपर शिवसेना द्वारा कहा गया है की 15 दिन के भीतर कार्यवाही नहीं करने की दशा में शिव सेना UBT द्वारा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम किया जायेगा. ज्ञापन सौंपने जिलाध्यक्ष संतोष साहू जी, जिला संगठन सचिव भानू निषाद जी, मुंगेली ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र साहू जी, जिला उपाध्यक्ष इंद्र कुमार साहू जी, कार्यकारिणी अध्यक्ष ओ. पी. यादव जी एवं अन्य शिव सैनिक उपस्थित हुए.
2024-01-29











