कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर किए तीखे प्रहार, कहा – कांग्रेस प्रदेश की सभी ग्यारह सीट जीतेगी

बिलासपुर : बिलासपुर प्रवास पर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा की इस दौरान उन्होंने भाजपा पर तीखे आरोपी की बौछार करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन इस समय स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बना रही है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बताए की 8000 करोड रुपए कहां से आए। यही वजह है कि कांग्रेस सब महंगाई बेरोजगारी किसान युवा ट्रेनों की लेट लतीफी सहित अन्य मुद्दों को लेकर जनता के बीच गई है और उन्हें विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद गठबंधन को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की एंट्री इनकंबेंसी और विष्णु देव साय की 4 महीने की सरकार की विफलताओ को जनता के बीच लेकर गई है और कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है और छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों पर कांग्रेस जीत कर आएगी। उन्होंने भाजपा के तुष्टीकरण वाले बयान पर कहा कि कांग्रेस देश हित में काम करती है और कांग्रेस ने संपत्तियों को बनाया है जनताहित के लिए जो भी काम होगा कांग्रेस पार्टी उसे सर्वप्रिय होकर करेगी।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *