Krishna Janmashtami 2024: कृष्ण जन्माष्टमी के दिन घर पर ही तैयार करें भोग, फॉलो करें ये रेसिपी

Krishna Janmashtami 2024: हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन को श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त को मनाई जाएगी। इस दिन विधि-विधान से कान्हा की पूजा की जाती है और कई तरह की मिठाइयों का भोग लगाया जाता है। आप इन मिठाइयों को घर पर ही बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं इनकी आसान रेसिपी-

लौकी का हलवा

  • लौकी को छील लें, इसे कद्दूकस करें।
  • फिर पैन को गर्म करें, इसमें घी डालें।
  • कद्दूकस की हुई लौकी को भूनें।
  • इसमें दूध और चीनी मिलाएं।
  • लौकी अच्छे से पक जाए तो गैस ऑफ कर दें।
  • लीजिए लौकी का हलवा तैयार है, भगवान को भोग लगाएं।

ड्राई फ्रूट लड्डू

  • ड्राई फ्रूट लड्डू बनाने के लिए आधा कप काजू।
  • आधा कप किशमिश।
  • आधा कप बादाम।
  • एक चम्मच इलायची पाउडर।
  • 1-2 चम्मच घी।
  • सबसे पहले पैन गरम करें।
  • घी डालें।
  • ड्राई फ्रूट्स को भूनें।
  • जब यह ठंडा हो जाए तो इसे मिक्सी में पीस लें और इसके लड्डू बनाकर तैयार करें।

गुड़ की खीर

  • कृष्ण जन्माष्टमी के दिन आप गुड़ की खीर भी बना सकते हैं।
  • एक पैन गरम करें, दूध डालें और उबालें।
  • फिर चावल डालें।
  • खीर गाढ़ी होने लगे तो गुड़ और ड्राई फ्रूट्स डालें।
  • लीजिए बनकर तैयार है गुड़ की खीर।
Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.