प्रदेश में कहीं भी साम्प्रदायिक सद्भाव से खिलवाड़ नहीं होने देंगे – गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

भोपाल

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश में कहीं पर भी साम्प्रदायिक सद्भाव बिगड़ने नहीं देंगे। डॉ. मिश्रा के निर्देश पर रतलाम के कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम और पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने ग्रामीण क्षेत्र सुराणा पहुँचकर 2 समुदायों में उपजे तनाव को दूर करने ग्रामीणों से चर्चा की। सुराणा में अस्थाई पुलिस चौकी निर्मित कर दी गई है। विवाद के निपटारे के लिये एसडीएम, एसडीओपी और दोनों समुदाय के दो-दो व्यक्ति सहित 6 सदस्यीय समिति गठित की गई है।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया है कि प्रदेश में साम्प्रदायिक सद्भाव और भाईचारे को बनाये रखने के लिये सरकार कृत-संकल्पित है। उन्होंने कहा है कि साम्प्रदायिक सद्भाव के साथ खिलवाड़ करने वाले गुंडा तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा। ऐसे लोगों को चिन्हांकित किया जाकर उन्हें जिलाबदर करने और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में निरुद्ध करने की कार्यवाही की जायेगी। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध बांड ओवर की कार्यवाही भी की जायेगी। डॉ. मिश्रा ने रतलाम जिला प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारियों को असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.