उज्ज्वला गैस योजना के नाम पर अवैध वसूली

जैजैपुर
हसौद इंडेन गैस ग्रामीण वितरण के द्वारा मुक्ता गांव में उज्ज्वला गैस योजना के तहत कनेक्शन वितरण के नाम पर 350 रुपये की अवैध वसूली किये जाने का मामला सामने आया है। इस दौरान मौके पर एकाएक पहुचे मीडिया कर्मी ने जब  उज्जवला गैस कनेक्शन की वितरण की बारे में जानकारी चाही तो स्पष्ट रूप से हसौद इंडेन गैस ग्रामीण विरतण के करचारी ने कहा कि हम इस गांव मुक्ता तक घर घर पहुचाने के लिए आये हुए है तो हमे 350 रुपये गाड़ी का खर्च के लिए लेना पड़ेगा।

उन्होने कहा कि शासन के निर्देश पर उज्ज्वला गैस योजना से जिसके लिए पात्र ग्रामीणों को फार्म भरकर जमा किया गया था युवक के झांसे में आकर कई ग्रामीणों ने अपने दस्तावेज जमा करते हुए फार्म भरे हुए थे प्रत्येक ग्रामीण से 350 रुपये राशि लेकर गैस किट दी गयी। जैसे ही ग्रामीणों को नि:शुल्क उज्जवला गैस दिये जाने की जानकारी मिलते ही हसौद इंडेन गैस वितरण की पिकअप को लेकर भागने लगा। लोगो के द्वारा युवक से गैंस एजेंसी का नाम पूछा, तो युवक हडबडा गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने गैस एजेंसी पर फोन कर उज्ज्वला योजना के संबंध में जानकारी ली तो पता चला कि इस योजना के तहत कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। ग्रामीण अनजाने में दिया 350 रुपये दे दिये।

ग्राम पंचायत मुक्ता के ग्रामीणों को योजना की जानकारी के आभाव में लगभग 19 महिलाओं ने गैस पाने की एवज में 350 रुपये गैस एजेंसी वाले युवक को दिये। जिन महिलाओ ने युवक को रुपए दिये उनमे जिसमें अहिल्या बाई महिलांगे,गुरबारी बाई केवट,बुधयारीन बघेल,अंजली बघेल,उमाबाई महिलांगे,धनबाई,महेतरीन, राधाबाई , महिलांगे ,बुधवारा केवट,द्वासा बाई,राजकुमारी बघेल,दुजबाई,रजनीबाई, विमला कुर्रे,उमाबाई, गंगा बघेल,रमौतीन टण्डन इन सभी हितग्राहियों से अवैध वसूली कर 350 रुपये लेकर उज्ज्वला गैस कनेक्शन वितरण किया है जैसे ही इन सभी हितग्राहियों को पता चला कि निशुल्क मिलना था तो आक्रोश बढ़ गया है ग्रामीणों ने गैस पिकअप को रोकने वाले थे और पुलिस को सूचना देने की मन बना लिया गया था वैसे ही गैस पिकअप को लेकर भाग निकले।

इन्होने कहा
हमारे गांव में आकर हसौद इंडेन गैस वितरण ग्रामीण ने उज्जवला गैस कनेक्शन के नाम पर 350 रुपये का अवैध वसूली कर रहा था हम लोगो के विरोध करने पर गैस पिकअप को लेकर भाग निकले इनकी शिकायत की जायेगी।
उज्ज्वला गैस कनेक्शन हितग्राही ग्राम मुक्ता

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.