बेहिसाब रफ्तार का कहर : ट्रैक्टर पलटने से तीन की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

जशपुर। सड़क पर तेज गति से दौड़ते वाहन न केवल पैदल चलने वालों के लिए बल्कि यात्रियों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा आज सुबह जशपुर जिले में हुआ, जहां तेज गति से आ रहा ट्रैक्टर पलट गया, जिससे उसमें बैठे तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, दशहरा पर्व के अवसर पर सुरेशपुर हर्रामार गांव में नाटक का आयोजन किया गया था। नाटक देखने के लिए पंडरीपानी से करीब 30 ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर गए थे। नाटक देखने के बाद रविवार सुबह 4 बजे वापस लौटते समय मिर्जापुर गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।

तीन लोगों की मौत, आठ लोग घायल

ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबने से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा आठ अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से तुरंत पत्थलगांव के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। इस बीच, घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई थी और घटना के बाद पीड़ित परिवार बेहाल थे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.