छत्तीसगढ़ी सॉन्ग “टूरी आइसक्रीम खाके फरार होगे जी” पर Nia Sharma ने मचाया बवाल

छत्तीसगढ़ी गाने (chhattisgarhi songs) अब मुंबई के कलाकारों को भी लुभा रहे है। जो एक लोकप्रिय गाना “टूरी आइसक्रीम खाके फरार होगे जी” मुंबई में धूम मचा रहा है. इस गाने पर एक्ट्रेस निया शर्मा (NIA SHARMA) ने डांस का वीडियो डाला है. इस वीडियो लाखों लोग पसंद कर रहे हैं। उन्होंने इस छत्तीसगढ़ी गाने में अपनी कोरियाग्राफर के साथ बेहद शानदार डांस मूव्स किए हैं।

बता दें कि निया शर्मा हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वह हमेशा नए-नए पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डालती रहती हैं.”टूरी आइसक्रीम खाके फरार होगे जी” गाने पर डांस करके निया शर्मा ने अपने छत्तीसगढ़िया फैंस को चौंका दिया है। मुंबई के कलाकार आमतौर पर छत्तीसगढ़ी गानों पर थिरकते कम ही नजर आते हैं।

निया शर्मा ने छत्तीसगढ़ी गाने पर डांस का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक लाखों लाइक्स मिले है। बात दें, “टूरी आइसक्रीम खाके फरार होगे जी” गाना छत्तीसगढ़ की सबसे चर्चित फिल्म “मोर छइयां भुइयां” का है. इस फिल्म को एक्टर अनुज शर्मा पर फिल्माया गया है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.