बिलासपुर में प्रसाद लेकर लौट रही 13 साल की नाबालिग बच्ची से 4 युवकों ने किया गैंगरेप, सभी आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। बिलासपुर में 13 साल की बच्ची से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। बच्ची गुरुवार की शाम सांई मंदिर से प्रसाद लेकर लौट रही थी। तभी रास्ते में चार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। दो युवक रखवाली करते रहे और दो युवकों ने उसके साथ रेप किया है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

तोरवा क्षेत्र की 13 साल की बच्ची पांचवी कक्षा तक पढ़ी है, और अब पढ़ाई छोड़कर घरेलु काम करती है। गुरुवार की शाम करीब 6.30 बजे वह अपने घरवालों को बताकर मोहल्ले से कुछ दूर सांई मंदिर गई थी। मंदिर से प्रसाद लेकर लौटते समय चार युवकों ने उसे जबरदस्ती रोक लिया। उसके विरोध करने पर युवकों ने मुंह को दबा दिया। फिर पकड़कर उसे पैदल खेत तरफ सूनसान जगह में ले गए। इस दौरान 2 युवक रखवाली कर रहे थे और दो युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

वारदात को अंजाम देकर आरोपी युवक भाग निकले थे। इधर, बच्ची के घर नहीं आने से परेशान होकर उसके पिता व परिजन तलाश कर रहे थे। तभी रात करीब 9.30 बजे उन्होंने बच्ची को आते देखा। बच्ची ने आपबीती बताई, तब उसे लेकर परिजन थाना पहुंच गए।


पुलिस ने बच्ची से पूछताछ की, तब पूरी घटना की जानकारी दी। बच्ची युवकों को पहचानती थी। लिहाजा, पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में देर नहीं लगी। रात में ही अपराध दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर उनके घरों पर नजर रखने लगी। पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गए आरोपी
1-सूरज यादव (20 साल) निवासी महमंद थाना तोरवा।
2-महेश पासी (19 साल) निवासी महमंद, थाना तोरवा।
3-सूरज सूर्यवंशी (21 साल) निवासी महमंद थाना तोरवा।
4-दीपक निषाद (27 साल) निवासी महमंद थाना तोरवा

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *