Delhi Air Quality: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए गुरुवार और शुक्रवार को ओरेन्ज अलर्ट जारी किया है. वहीं, शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार की सुबह दिल्ली और आसपास के इलाकों में घना कोहरा रहेगा और कुछ जगहों पर बहुत ज्यादा घना कोहरा भी हो सकता है. इसके अलावा, गुरुवार और शुक्रवार को शाम के समय दिल्ली में साफ आसमान रहेगा लेकिन धुंध या हल्के कोहरे की संभावना बनी रहेगी.
मौसम विभाग ने यह भी बताया कि शनिवार को दिल्ली में हल्के या उससे ज्यादा कोहरे के साथ घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गुरुवार को सुबह 2:30 बजे 448 दर्ज किया गया था, जो गंभीर कैटेगरी में आता है. अभी के आंकड़ों के हिसाब से नोएडा का एक्यूआई 426, आनंद विहार का 478 है।
बिगड़ा दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स:
पिछले कुछ दिनों में दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स और भी बिगड़ गया है, जिसका कारण ठंड बढ़ी और हवा की गति भी कम रही. ये दोनों ही स्थितियां प्रदूषकों को हवा में फैलने से रोकती हैं. इसी कारण, दिल्ली का AQI बुधवार की रात 11 बजे 450 पर पहुंच गया था जो एक चिंताजनक स्थिति है.
बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस था, जो सीजन के नॉर्मल टेम्प्रेचर से थोड़ा कम था. बुधवार को शाम 4 बजे का 24 घंटे का औसत AQI 433 था, जो कि मंगलवार के मुकाबले ज्यादा था, जब AQI 379 रिकॉर्ड किया गया था.
इस खराब एयर क्वालिटी के चलते लोगों को हेल्थ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, खासकर उन लोगों को जिन्हें सांस की बीमारी है. ऐसे में, लोगों को बाहर निकलते समय मास्क पहनने और ज्यादा समय बाहर न रहने की सलाह दी जा रही है. इसके साथ ही, वाहन चलाते समय कोहरे के कारण सुरक्षा उपायों का पालन करना भी जरूरी है.