अमेजॉन ने किया तिरंगे का अपमान, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने रायपुर में दर्ज कराई FIR

रायपुर। रायपुर में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेट फॉर्म अमेजॉन के खिलाफ मामला थाने पहुंचा है। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अमर परवानी ने शिकायत दर्ज कराई है। अमर परवानी ने दावा किया है कि अमेजॉन कंपनी की वेबसाइट पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की तस्वीर के साथ जूते बेचे जा रहे हैं। प्रोडक्ट की तस्वीर भी परवानी ने पुलिस को दी है।

अब इस मामले में राष्ट्रीय ध्वज अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। परवानी ने अपनी शिकायत में कहा है कि अमेजॉन की इस हरकत की वजह से 135 करोड़ देशवासियों की भावनाएं आहत हुई हैं और इस मामले में हम अमेजॉन कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं। हालांकि पुलिस ने FIR में किसी नाम का जिक्र नहीं है। सिविल लाइंस थाने के पुलिस अब इस मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। इस मामले में रायपुर की पुलिस अमेजॉन के अफसरों से पूछताछ कर सकती है।


मध्यप्रदेश में तो गृहमंत्री ने कार्रवाई के आदेश दिए
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में FIR के आदेश दिए हैं। अमेजॉन पर राष्ट्रीय ध्वज छपे जूते और कपड़े बेचे जा रहे थे। गृहमंत्री ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। असहनीय है। राष्ट्रीयता, राष्ट्र की भावना और राष्ट्र के अपमान का कोई भी कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ध्वज संहिता का उल्लंघन प्रतीत हुआ है।

अमेजॉन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस और संस्था पर मध्यप्रदेश में FIR के लिए DGP को कहा है। आदेश के 6 घंटे बाद कंपनी से जुड़े सेलर पर हबीबगंज में रहने वाले शुभम नायडू ने क्राइम ब्रांच थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। अब देश में #Amazon_Insults_National_Flag बायकॉट अमेजॉन जैसे ट्रेड्स ट्वीटर पर छाए हुए हैं7

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *