गणतंत्र परेड में दिखा संस्कृति, देशभक्ति और वीरता का संगम

नई दिल्ली। देश आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर देश की आजादी से अब तक शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने दो मिनट का मौन भी रखा। पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान उत्तराखंड की टोपी में दिखे। इस टोपी पर उत्तराखंड का राज्य पुष्प ब्रह्मकमल भी अंकित है। इसके अलावा वह मणिपुर के गमछे में भी नजर आए। इस बीच राजपथ पर रिपब्लिक डे की परेड शुरू हो चुकी है। लेफ्टिनेंट जनरल विजय मिश्रा इस परेड के कमांडेंट हैं और उनकी सलामी के साथ ही परेड की शुरुआत हुई है।

सीमा भवानी टीम का जबरदस्त प्रदर्शन
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की सीमा भवानी मोटरसाइकिल टीम ने गणतंत्र दिवस परेड में समां बांध दिया। यह प्रदर्शन संयम, वीरता और देश प्रेम के जज्बे से ओतप्रोत है।


अरुणाचल, कर्नाटक और गोवा की भी आकर्षक झांकी

अन्य राज्यों में अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर सहित गोवा की आकर्षक झांकी दिखाई गई। गोवा की झांकी ‘गोआ विरासत के प्रतीक’ विषय पर आधारित है। झांकी में पणजी और डोना पाउला के आजाद मैदान में फोर्ट अगुआड़ा, शहीदों के स्मारक को प्रदर्शित करती दिखाई गई।

पंजाब की झांकी में दिखे ‘भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव’


पंजाब की झांकी में ‘स्वतंत्रता संग्राम में पंजाब के योगदान’ को दर्शाया गया है, जिसमें भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को दिखाया गया है। इसमें लाला लाजपत राय और उधम सिंह के नेतृत्व में साइमन कमीशन के खिलाफ माइकल ओ’डायर को गोली मारने के विरोध को भी दर्शाया गया है।

हरियाणा की झांकी में दिखे ओलंपियन जांबाज

इस बार हरियाणा का झंडा ओलंपिक से ही बुलंद है। हरियाणा की झांकी में इस बार खासतौर पर खेलों पर फोकस किया गया है। ‘खेल में नंबर वन’ थीम के साथ परेड में हरियाणा की झांकी ने भाग लिया। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत को मिले सात पदकों में से हरियाणा ने 4 पदक हासिल किए। इसी तरह पैरालिंपिक 2020 में देश ने जीते 19 पदकों में से हरियाणा के खिलाड़ियों ने 6 पदक हासिल किए।

मेघालय की झांकी में दिखी आंचलिकता
मेघालय की झांकी में एक महिला को बांस की टोकरी और बांस के अन्य उत्पादों को बनाते हुए दिखाया गया है।

केंद्र सरकार के मंत्रालयों की भी निकली राजपथ पर झांकी

राज्यों के बाद केंद्र सरकार के मंत्रालयों की दिखाई गई झांकी। सबसे पहले निकली संस्कृति मंत्रालय की झांकी। शिक्षा मंत्रालय, डाक विभाग, टेक्सटाइल मिनिस्ट्री की भी निकली झांकी।

गुजरात की झांकी में दिखी आदिवासी आंदोलन की झलक
गुजरात की झांकी में आदिवासी आंदोलन की दिखी थीम। आदिवासियों के स्वतंत्रता आंदोलन ने लुभाया।

उत्तराखंड की झांकी में दिखा बदरीनाथ धाम
उत्तराखंड की झांकी में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा और बदरीनाथ मंदिर को दिखाया गया।

राजपथ पर ‘नारी शक्ति’ की झलक
राफेल की एकमात्र महिला फाइटर शिवांगी सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सलामी दी

राजपथ होवित्जर तोप का शक्ति प्रदर्शन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में सलामी मंच के सामने स्‍वदेशी तौर पर बनाई गई 75/24 पैक होवित्‍जर एमके-1 तोप सिस्‍टम का प्रदर्शिन किया गया।

परेड में टैंकों का आकर्षक प्रदर्शन
गणतंत्र दिवस की परेड में सेंचुरियन टैंक, पीटी-76, एमबीटी अर्जुन एमके-आई और एपीसी टोपाज टैंक प्रदर्शन

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.