बड़ी खबर : गुस्साए रेलवे अभ्यार्थियों ने ट्रेन को किया आग के हवाले, बोगियां जलकर खाक

रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) की ओर से आयोजित परीक्षा की प्रक्रिया का विरोध कर रहे युवाओं की नाराजगी बढ़ती ही जा रही है, पहले आक्रोशित छात्रों ने ट्रेन रोक कर झंडा फहराया तो वहीं अब एक ट्रेन को ही आग के हवाले करने की जानकारी सामने आ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गया जिले में प्रदर्शनकरियो ने MT ट्रेन में आग लगा दी. जिसके बाद बोगी को आउटर में ले जाकर खड़ा करना पड़ा. सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए हल्के बल का भी इस्तेमाल किया.

बता दें कि रेलवे ने अपनी भर्ती परीक्षाओं की चयन प्रक्रिया को लेकर परीक्षार्थियों के हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बाद एनटीपीसी और लेवल-1 की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया है. रेलवे के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी.

प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे ने एक समिति भी बनाई है, जो विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से आयोजित परीक्षाओं में सफल और असफल होने वाले परीक्षार्थियों की शिकायतों की जांच करेगा. बिहार के कई स्थानों पर युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया और कई ट्रेनों को रोका. इस दौरान पुलिस ने भी बल प्रयोग किया.

प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे ने एक समिति भी बनाई है, जो विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ओर से आयोजित परीक्षाओं में सफल और असफल होने वाले परीक्षार्थियों की शिकायतों की जांच करेगी. बिहार के कई स्थानों पर युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया और कई ट्रेनों को रोका. इस दौरान पुलिस ने भी बल प्रयोग किया.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *