रायपुरः गणतंत्र दिवस के अवसर पर रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संप्रभुता का उत्सव है… समानता, न्याय और अधिकारों की रक्षा का उत्सव है। उन्होंने भारतीय संविधान को नमन करते हुए सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
पुलिस ग्राउंड परेड में पहुंचे महापौर
महापौर एजाज ढेबर आज गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी रायपुर के पुलिस ग्राउंड में होने वाले परेड समारोह में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल अनसुइया उइकेकी उपस्थिति में जवानों की वीरता और कर्तव्यनिष्ठा को सलाम किया।
राज्यपाल अनसुइया उइके ने यहां पुलिस परेड ग्राउंड में 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। राज्यपाल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पदक अलंकरण से सम्मानित किया। इसके अलावा राज्यपाल ने राज्य वीरता पुरस्कार से कोरबा के मास्टर अमन ज्योति जाहिरे और धमतरी जिले के मास्टर शौर्य प्रताप चंद्राकर को सम्मानित किया।
नगर निगम में शान से लहराया तिरंगा
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम रायपुर मुख्यालय ‘महात्मा गांधी सदन’ में ध्वजारोहण किया और देश के लिए अपनी जान क़ुर्बान करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
महापौर एजाज ढेबर ने अपने सरकारी आवास में भी ध्वजारोहण कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
अमर शहीदों को श्रद्धांजलि
महापौर एजाज ढेबर ने राजधानी रायपुर स्थित पुराने कांग्रेस भवन और राजीव भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि देश की शान तिरंगा है… हमारा अभिमान तिरंगा है।
उन्होंने भारत के संप्रभुता एवं एकता के प्रतीक गणतंत्र दिवस के मौके पर तेलीबांधा तालाब स्थित राजधानी रायपुर के सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण कर उसे सलामी दी।