राजधानी में 30 जनवरी को बंद रहेगा मांस मटन का विक्रय, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

रायपुर: रायपुर नगर पालिक निगम के परिक्षेत्र में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दिनांक 30 जनवरी 2022 रविवार को मांस – मटन का विक्रय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के परिपालन में नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य अधिकारी विजय पांडेय ने रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से महात्मा गांधी निर्वाण दिवस पर रायपुर नगर पालिक निगम के संपूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं समस्त मांस-मटन विक्रय की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है।

नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य अधिकारी विजय पांडेय ने बताया कि महात्मा गांधी निर्वाण दिवस पर दिनांक 30 जनवरी 2022 रविवार को किसी भी दुकान में मांस-मटन विक्रय करते पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

महात्मा गांधी निर्वाण दिवस पर नगर पालिक निगम रायपुर के जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण / जोन स्वच्छता निरीक्षकगण मांस-मटन के विक्रय पर प्रतिबंध के आदेश का व्यवहारिक पालन सुनिश्चित करवाएंगे और इस हेतु अपने संबंधित जोन क्षेत्रों के मांस-मटन की दुकानों का सतत निरंतर पर्यवेक्षण करेंगे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *