तालाब में तीसरे दिन मिली युवक की लाश, प्रेमिका के भाई की पिटाई से बचने लगाई थी छलांग

बिलाईगढ़: छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि शहर के दशहरा मैदान के पास स्थित तालाब से लापता युवक का लाश आज तीसरे दिन उसी तालाब में मिला है। पिछले तीन दिनों से मृतक को उसी तालाब में तलाशा जा रहा था। बता दें प्रेम प्रसंग के चलते मृतक के साथ मारपीट हुई थी। मारपीट करने वाले संदेह आरोपियों के बताए अनुसार उसी तालाब में कूदने के बाद मृतक लापता हो गया था। जिसका बिलाईगढ़ पुलिस दो दिनों से आपदा मोचन टीम, गोताखोर व एसडीआरएफ टीम ने वाटरप्रूफ कैमरे के माध्यम से तलाश कर रहा था बावजूद मृतक युवक का लाश या उसका कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला था

तालाब में तैरते मिली युवक की लाश
पुलिस के लिए यह मामला काफी चुनौतीपूर्ण बन गया था और पूरी तह तक जाने के कोशिश में लगे थे कि अचानक 27 जनवरी की सुबह लापता युवक की लाश उसी तालाब में तैरते मिली है। जिसके बाद लाश को तालाब से बाहर निकाला गया और जाँच किया गया, जांच के दौरान मृतक के शरीर में कई जगह चोंट के निशान मिले है। वहीं चोंट के निशान मिलने से हत्या कर फेकने के आशंका जाहिर कर रहें है। जाँच कर रहे पुलिस की माने तो मृतक के लाश को संदेह आरोपियों ने कहीं छिपा कर रखा रहा होगा और पूछताछ कर छोड़ने के बाद गुरुवार को आरोपियों ने गाड़ी की मदद से तालाब में लाकर फेक दिया होगा।

मृतक के परिजन कर रहे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग
क्योंकि यहां चार पहिया गाड़ी के चक्के का निशान मिला है। पूरे मामले का खुलाशा पी एम रिपोर्ट आने के बाद होगा कि वास्तविकता क्या है। इधर लाश मिलते ही तीन संदेह आरोपियों को फिर से पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं और जानने का प्रयास कर रही है कि इस घटना को अंजाम देने में कितने लोग शामिल है और मृतक को इतने दिनों से कहां छिपा कर रखा था। वहीं मृतक के परिजनों का भी आरोप है कि उनकी हत्या कर कहीं छिपाकर रखा गया था जिसे गुरुवार को तालाब में लाकर फेक दिया गया है। परिजन अब आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग मांग कर रहे हैं।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *