गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद पुलिस ने लाखों रुपये के जिंदा पैंगोलिन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पैंगोलिन को बेचने की फिराक में था। आरोपी अपने मंसूबो में कामयाब होता उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने जब्त पैंगोलिन की कीमत लाखो में बताई है।

घेराबंदी कर तस्कर को पुलिस ने पकड़ा
पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर ने मीडिया को बताया कि मुखबिर से पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र में पैंगोलिन की तस्करों होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसे गंभीरता से लिया गया। पीपरछेड़ी थाना स्टॉफ को मौके पर घेराबंदी करने निर्देश दिए गए। इसके अलावा एक स्पेशल टीम भी आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना की गई। पीपरछेड़ी थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गोडलबाय नाला के पास हुलिया व मोटर सायकल क्रमांक के आधार पर घेराबंदी कर एक युवक को रोका गया। पूछताछ में युवक ने अपना परिचय रसेला निवासी तरुण ठाकुर बताया। टीम ने युवक की बाइक पर रखे जुट बोरे की तलाशी ली तो उसमें जिंदा पैंगोलिन मिला।

पूछताछ में आरोपी पेंगोलिन रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाया। पुलिस ने पैंगोलिन का वजन 10 किलो 300 ग्राम और कीमत 5 लाख से अधिक बताया है। पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ वन्यप्राणी अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।











