लूटी गई गैस सिलेंडर से भरी वाहन को जवानों ने किया बरामद, नक्सलियों ने दिया था वारदात को अंजाम

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों द्वारा लूटी गई गैस सिलेंडर से लदा वाहन फोर्स ने बरामद कर लिया। सोमवार की रात सुकमा जिले के नागाराम गांव में उपभोक्ताओं को वितरण से एलपीजी सिलेंडर लगे पिकअप को नक्सलियों ने वाहन सहित लूट लिया था। घटना के बाद डीआरजी की टीम 48 एलपीजी सिलेंडर लदे पिकअप का पता लगाने के लिए जुटी थी। डीआरजी के साथ अभियान में सीआरपीएफ के जवान भी सहयोग में लगे थे। सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने की वाहन बरामद होने की पुष्टि की है।

गौरतलब है कि सुकमा जिले के भेज्जी मार्ग पर एलपीजी सिलिंडर से भरा एक पिकअप नक्सलियों ने सोमवार को देर शाम लूट लिया। इसके पहले पिकअप के चालक और सिलेंडर उतारने वाले कर्मचारी की जमकर पिटाई की। सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कोंटा से 48 सिलिंडर से भरा पिकअप सुकमा एजेंसी से भेज्जी में उपभोक्ताओं को पहुंचाने के लिए निकला था।

सोमवार शाम करीब पांच बजे गोरखा व कोत्ताचेरू के बीच सड़क पर अचानक करीब दस नक्सलियों ने वाहन को रोक लिया। एलपीजी लदे सिलेंडर किसे देना है यह पूछने के बाद चालक को वाहन सहित चिंतागुफा मार्ग की ओर ले गए। वहां चालक व परिचालक दोनों की डंडे से पिटाई करने के बाद दोनों को वाहन से उतारने के बाद सिलिंडर समेत वाहन लेकर भाग निकले।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.