जिला पंचायत चुनाव : रायपुर जिला पंचायत में भाजपा के बहुमत का इंतजाम

रायपुर। राजधानी के कारण भाजपा के लिए बेहद प्रतिष्ठापूर्ण बन चुके रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा के बहुमत की बाधा आखिरकार दूर हो गई है। रायपुर जिला पंचायत सदस्य के रूप में भाजपा और कांग्रेस समेत विपक्ष से आठ-आठ सदस्य हैं। इस वजह से अध्यक्ष का चुनाव 5 और फिर 12 मार्च को टालकर 20 मार्च को रखा गया था। ताजा खबर ये है कि भाजपा के बहुमत की व्यवस्था हो गई है। रायपुर जिला पंचायत क्षेत्र नंबर-1 से चुनाव लड़कर जीतने वाले जोगी संदीप यदु ने मंगलवार को दोपहर भाजपा की सदस्यता ले ली है। उन्हें जोगी कांग्रेस से संबद्ध बताया जा रहा है। इस तरह, वोटिंग होने पर अब भाजपा के पक्ष में 9 तथा विपक्ष के 7 वोट नजर आने लगे हैं।

इसी के साथ रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चल रही कशमकश फिलहाल दूर हो गई लगती है। पार्टी की ओर से अधिकृत तौर पर जारी बयान में कहा गया है कि जनता कांग्रेस (जोगी) समर्थित प्रत्याशी संदीप यदु ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव के नेतृत्व में मंगलवार को भाजपा की सदस्यता ले ली है। इस दौरान रायपुर जिला अध्यक्ष समेत कई विधायक-नेता उपस्थित थे। संदीप के भाजपा के शामिल होने की घोषणा करते हुए अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि सीएम विष्णुदेव साय के सुशासन में राज्य में काफी अच्छा काम चल रहा है, इसलिए लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं और प्रदेश में पार्टी के 60 लाख से ज्यादा सदस्य हो गए हैं। बहरहाल, एक चर्चा यह भी आई है कि भाजपा के पास जिला पंचायत सदस्यों की संख्या इसे मिलाकर 9 नहीं बल्कि 10 हो गई है। इस बारे में कांग्रेस समेत विपक्ष की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.