छग विस का बजट सत्र : सदन में गूंजा आदिवासी छात्रावासों में बच्चों की मौत का मामला, गहमागहमी के बाद विपक्ष ने किया वॉकआउट

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने मंत्रियों से एक के बाद एक कई सवाल दागे। प्रश्नकाल के दौरान सदन में बस्तर संभाग के शासकीय छात्रावास में बच्चो की मौत का मामला गूंजा। कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने बच्चों के मौत की जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि आदिवासी बच्चों की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। रामविचार नेताम की गैरमौजूदगी में सवाल का जवाब आज संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप ने दिया। मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि साल 2024 – 25 में 2 बच्चों की मौत हुई है, वहीं 2022 से 2025 तक कुल 25 बच्चों की मौत अलग अलग कारणों से हुई है।

मंत्री के जवाब को असत्य बताते हुए कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि सरकार पर छात्रावास में बच्चों की मौत का आंकड़ा छुपा रही है। सरकार जो आंकड़े बता रही है, उससे कहीं ज्यादा मौतें हुई है। सरकार के द्वारा उपलब्ध जानकारी के अतिरिक्त 10 और मौतों का उन्होंने दावा किया। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष ने बस्तर संभाग के छात्रावासों में बच्चों की मौत के मामले में सरकार पर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया। बच्चों की लगातार मौत के बाद भी सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया। विपक्ष ने जब आरोप लगाना शुरू कर दिया, तो मंत्री केदार कश्यप ने नाराजगी जताते हुए विपक्ष से ये सवाल पूछ लिया कि, कांग्रेस सरकार में जगरगुंडा में राशन किसने खाया ? मंत्री की टिपण्णी पर विपक्ष ने की सदन में नारेबाजी की और फिर वाकआउट कर दिया।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.